Thursday, July 26, 2012


अदम

इतना मैं घर में तुम्हारे अहम हूँ ।

ये तो नहीं की शिकार-ऐ-वहम हूँ ।


जब भी सुना बस मेरा जिक्र था ।

जिक्र ही से बन गया मैं अदम हूँ ।


ओ! मेरे मिलते ही खुश होने वाले ।

(क्या) मिलके भी अब मैं करता सितम हूँ।


नज़र अब भी तलाशती तेरी किसको।

जुल्म सहने को क्या मैं एक कम हूँ।


उठाई जो नज़रें चलाये हैं खंज़र ।

'हिंदुस्तान' मैं तो हुआ यूँ कलम हूँ।

(अदम=जो नहीं था)


गंगा धर शर्मा 'हिंदुस्तान'

No comments:

Post a Comment